वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं एवं शैक्षिक सत्र 2021-22 के कक्षा 9 एवं 11 के अग्रिम पंजीकरण कराए जाने हेतु बढ़ाई गई तिथि से संबंधित विज्ञप्ति

वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं एवं शैक्षिक सत्र 2021-22 के कक्षा 9 एवं 11 के अग्रिम पंजीकरण कराए जाने हेतु बढ़ाई गई तिथि से संबंधित विज्ञप्ति/सार्वजनिक सूचना । अग्रिम पंजीकरण एवं परीक्षा आवेदन हेतु अंतिम तिथि 20 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है।  विज्ञप्ति दिनांक 13/11/2021

सर्व साधारण के सूचनार्थ विज्ञप्ति प्रसारित है कि शासन ने अपने पत्र संख्या-2470/ 15-7-2021-1(29)/2014 दिनांक: 12 नवम्बर,2021 के द्वारा माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 द्वारा परीक्षा वर्ष 2022 के कक्षा-10 एवं 12 के संस्थागत/व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के प्रवेश/परीक्षा शुल्क प्राप्त करने/आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने एवं शैक्षिक सत्र 2021-22 के कक्षा-9/11 के संस्थागत अभ्यर्थियों के विद्यालयों में प्रवेश/पंजीकरण शुल्क प्राप्त करने / आनलाइन पंजीकरण कराने की तिथियों में वृद्धि किये जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। उक्त के क्रम में सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित नवीन संशोधित तिथियों के अनुरूप अभ्यर्थियों के कक्षा-9/11 अग्रिम पंजीकरण एवं कक्षा-10/12 परीक्षा आवेदन पत्र आनलाइन भरवाये जाने सम्बन्धी कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करायें।

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, प्रयागराज की वर्ष 2021 की दिनांकः 18 सितम्बर,2021 से 06 अक्टूबर,2021 के मध्य आयोजित वर्ष 2021 की अंक सुधार परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को छोड़कर सभी प्रोन्नत श्रेणीयों के समस्त छात्रों सहित वर्ष 2021 की परीक्षा में पंजीकृत हुये समस्त श्रेणीयों के छात्रों की सुविधा के लिये उन्हें एक बार पुन: वर्ष 2022 की परीक्षा में निःशुल्क बैठने का अवसर दिया जायेगा तथा उनके उत्तीर्ण होने का प्रमाणपत्र-सह-अंकपत्र वर्ष 2021 का ही प्रदान किया जायेगा। इनके लिए भी आवेदन करने की अन्तिम तिथि 20.11.2021 होगी।

प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि उनके द्वारा कक्षा-9/11 के अग्रिम पंजीकरण कार्य एवं वर्ष 2022 की कक्षा-10/12 की परीक्षाओं के संस्थागत/व्यक्तिगत आवेदन पत्रों को भराते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं कोविड-19 के बचाव हेतु शासन की गाइड लाइन्स का अक्षरशः पालन सुनिश्चित कराया जायेगा