शैक्षिक सत्र (2021-22) के कक्षा-9 के छात्र/छात्राओं हेतु प्रति विषय निर्धारित 70 अंक के प्रश्नपत्र में लगभग 30 प्रतिशत अंकों (अर्थात् 20 अंको) के बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा ओ०एम०आर० शीट पर कराये जाने के सम्बन्ध में।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग की कार्य योजना के अन्तर्गत प्रश्नपत्रों के प्रारूप (ब्लूप्रिन्ट/डिजाइन) में परिवर्तन किये जाने के दृष्टिगत लिखित परीक्षा के 70 अंक के प्रश्नपत्रों को दो भागों में विभक्त किया जाना है।
70 अंक के प्रश्नपत्र के लगभग 30 प्रतिशत अंक अर्थात् 20 अंक का प्रथम भाग बहु विकल्पीय प्रश्नों (MCQ) Multiple Choice Question पर आधारित होगा जिसका उत्तर ओ०एम०आर० शीट पर देना होगा। इस हेतु प्रयुक्त की जाने वाली ओ०एम०आर० शीट का प्रारूप संलग्न हैं। इस प्रकार 70 अंक के प्रश्नपत्र का दूसरा भाग जो लगभग 70 प्रतिशत अंक अर्थात् 50 अंक का होगा वह वर्णनात्मक होगा। वर्णनात्मक प्रश्नों के उत्तर पूर्व व्यवस्थानुसार पारम्परिक उत्तर पुस्तिकाओं पर दिये जायेंगे। इन प्रश्नपत्रों में उच्चतर चिन्तन कौशल (HOTS) Higher Order Thinking Skills से सम्बन्धित प्रश्न भी रखे जायेंगे।
उक्तानुसार परीक्षा कराये जाने का नया पैटर्न शैक्षिक सत्र 2021-22 से कक्षा-9 में लागू किया जायेगा। पत्रांक: मा०शि०प०/शोध-11/103/2021-22 दिनांक: 14 अगस्त,2021 द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में शेक्षणिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों के सम्यक् संचालन हेतु आपको प्रेषित किये गये एकेडमिक कैलेन्डर के अनुसार अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षाएँ समय सारिणी के अनुसार आयोजित करायी जायेंगी
कक्षा-9 अर्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा हेतु निर्देश
- अर्धवार्षिक परीक्षा में 70 अंक की लिखित परीक्षा होगी।
- 70 अंक के प्रश्न पत्र में 30 प्रतिशत अंकों के (20 अंक के) बहुविकल्पीय प्रश्न होंगें, जिसकी परीक्षा ओ०एम०आर० शीट पर ली जायेगी। 1-1 अंक के कुल 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।
- शेष 70 प्रतिशत अंकों के ( 50 अंक के) वर्णनात्मक प्रश्न होंगे।
- वार्षिक परीक्षा में अर्धवार्षिक परीक्षा की ही भाँति 70 अंक की लिखित परीक्षा होगी।
- पूरे सत्र में 30 अंक का आन्तरिक मूल्यांकन होगा।
- वार्षिक परीक्षा के पश्चात् कुल योग (70+70+30=170) अंक होगा।